महासमुन्द

तमिलनाडु में बंधक पिथौरा के 2 दर्जन मजदूरों को छुड़ाया
28-Oct-2021 4:26 PM
तमिलनाडु में बंधक पिथौरा के 2 दर्जन मजदूरों को छुड़ाया

स्वयं सेवी संस्था ने की मदद, सकुशल घर पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा,  28 अक्टूबर।
तमिलनाडु में बंधक बनकर काम कर रहे 24 मजदूरों को स्थानीय एक संस्था द्वारा मुक्त करवाकर सकुशल उनके घर भेजवाया है।
ज्ञात हो कि क्षेत्र से मजदूर दलाल लगातार अधिक मजदूरी का लालच देकर उन्हें अन्य प्रांतों के ठेकेदारों के हाथ सौंप दिया जाता है। जहां से मजदूरों का निकल कर वापस अपने घर लौटना एक चुनौती की तरह होता है।

 महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक के छिन्दौली गांव के 3 नाबालिग सहित 24 मजदूर तमिलनाडु में बंधक बना लिए गए थे। मजदूरों के अनुसार उनसे ठेकेदार द्वारा 18 घंटे तक काम कराया जाता था। थोड़ा आराम करने पर भी उनसे मारपीट कर प्रताडि़त किया जाता था।

मजदूरों के अनुसार बेल्डीह गांव के मजदूर दलाल सनातन दास ने इन युवाओं को तमिलनाडु में ऑफिस कार्य करने का झांसा देकर भेजा था,  लेकिन वहां बंधक बनाकर इन युवाओं से पेपर फेक्ट्री में केमिकल की सफाई और वजन ढुलाई का काम कराया जाता था, जिससे सभी मजदूर खासे परेशान थे। युवकों ने किसी तरह परेशानी अपने परिजनों को बताई और परिजनों ने इसकी जानकारी क्षेत्र में सक्रिय रजक स्वयं सेवी संस्था को दी। इसके बाद उक्त संस्था द्वारा अपनी तमिलनाडु से लिंक संस्था के जरिये सभी मजदूरों को छुड़ाकर सकुशल उनके घर पहुंचाया गया।
 
 


अन्य पोस्ट