महासमुन्द

महंगाई के विरोध में आप का प्रदर्शन
27-Oct-2021 4:08 PM
महंगाई के विरोध में आप का प्रदर्शन

महासमुंद, 27 अक्टूबर। पेट्रोल-डीजल सहित अन्य सामग्रियों के बढ़ते दाम के विरोध में आम आदमी पार्टी ने एक दिवसीय प्रदर्शन किया। तहसील कार्यालय के समक्ष धरना देकर आप ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।  पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि अच्छे दिन आएंगे। पेट्रोल-डीजल आज सौ रुपए लीटर से अधिक हो चुका है। इधरए राज्य में अवैध शराब का कारोबार भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। धरने में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चंद्राकर, राकेश झाबक, अभिषेक बाफना, संजय यादव, श्रवण ध्रुव सहित अन्य मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट