महासमुन्द

नारायण को मिली मोटराईज्ड ट्रायसायकल, आजीविका गतिविधियों में बनी सहारा
25-Oct-2021 8:50 PM
  नारायण को मिली मोटराईज्ड ट्रायसायकल, आजीविका गतिविधियों में बनी सहारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 25 अक्टूबर। दिव्यांग नारायण निषाद मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने से बहुत खुश है। वे जन्म से ही अस्थिबाधित दिव्यांग हैं। उनकी उम्र अभी 35 वर्ष है। वे इस मुश्किल भरी राह में अपने आजीविका के लिए सडक़ किनारे बच्चों के खिलौनें, टेडीबियर आदि बेचने का काम करते हैं, किंतु  दिव्यांगता के कारण उन्हें काम में आने-जाने में बहुत परेशानी होती थी। उन्होंने समाज कल्याण विभाग में मोटराईज्ड सायकल के लिए आवेदन किया।

 निषाद ने बताया कि आवेदन के बाद 27 अगस्त को दिव्यांगजन प्रमाणीकरण, नवीनीकरण एवं सेवा सुविधा शिविर में उन्हें मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया गया।

   उप संचालक समाज कल्याण  संगीता सिंह ने नारायण निषाद को नि:शुल्क उपकरण वितरण योजना के तहत सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम छुईपाली में लगाए गए दिव्यांगजन प्रमाणीकरण, नवीनीकरण एवं सेवा सुविधा शिविर में मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया। इससे उनकी जिन्दगी में बहुत ही बदलाव आ गया है। अब वह अपने रोजमर्रा के कार्य के लिए आसानी से आवाजाही कर रहे है तथा अपने परिवार का भरण-पोषण में भी उन्हें कोई दिक्क़त नहीं हो रही है। दूसरों पर निर्भर भी नहीं रहना पड़ता। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग को धन्यवाद कहा।


अन्य पोस्ट