महासमुन्द

कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए अब एक ही दिन शेष
29-Aug-2021 6:53 PM
कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए अब  एक ही दिन शेष

महासमुंद, 29 अगस्त। महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए अब कल एक ही दिन शेष है। 31 अगस्त तक प्रवेश की तिथि निर्धारित की गई है। बीते शनिवार को जो विद्यार्थी प्रवेश नहीं ले पाए हैं, वो सीधे 31 अगस्त मंगलवार को महाविद्यालय पहुंचकर प्रवेश लेंगे। संभावना जताई जा रही है कि 31 अगस्त को प्रवेश के लिए होड़ मचेगी। शनिवार को प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी की संख्या एकदम कम थी। एक दो ही बच्चे प्रवेश के लिए महाविद्यालय पहुंचे थे। दूसरी लिस्ट में भी सीटें खाली होने की संभावना है, क्योंकि जारी लिस्ट की अपेक्षा प्रवेश लेने के लिए महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की भीड़ नहीं दिखी।

वैसे  रविवार और सोमवार दो दिन अवकाश होने के कारण महाविद्यालय बंद रहेंगे। दूसरे चरण में नाम आने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए केवल अब एक दिन का मौका है। इसके बाद प्राचार्य की विशेष अनुमति से मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। यह तभी होगा जब सीटें खाली होंगी। दूसरे चरण में 2600 सीटों के लिए 8 हजार आवेदन है। दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की गई है। पहली सूची में शीर्ष राजधानी व अन्य जिलों के छात्रों के आवेदन करने के कारण अधिकत सीटें खाली रही। दूसरे चरण में भी यहीं स्थिति होने की उम्मीद जताई जा रही है। पहले चरण में सिर्फ 30 फीसदी ही सीटें भर पाई थी। 70 फीसदी सीटें रिक्त होने के बाद भी दूसरे चरण में कटऑफ सामान्य में 90 व ओबीसी में 80 के पार ही गया है। इस बार भी अन्य जिलों के छात्रों का नाम जिले के महाविद्यालयों की मेरिट सूची में आया है।
 


अन्य पोस्ट