महासमुन्द

अफसर ने सफरा माता महिला स्वसहायता समूह जाकर गुणवत्ता की जांच की
29-Aug-2021 6:24 PM
अफसर ने सफरा माता महिला स्वसहायता समूह जाकर गुणवत्ता की जांच की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 अगस्त।
जिले में नवपदस्थ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास समीर पाण्डे  अचानक रेडी टू ईट का तैयार करने वाली माता महिला स्वसहायता समूह जाकर रेडी.टू.ईट सामग्री की गुणवत्ता देखी एवं बनायी जाने वाले उपकरण मिक्सिंग आदि का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर साफ-सफाई के लिए कहा ।

श्री पांडे ने कहा कि जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में पहुंचने वाला रेडी टू ईट फूड में जो क्वालिटी होनी चाहिए वह शत.प्रतिशत होनी चाहिए इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए। बच्चे आपके गांव और आपके बीच के हैं। उन्हें गुणवत्तापूर्ण रेडी.टू.ईट फूड मिले यह हम सभी का दायित्व है। रेडी टू ईट फूट प्रदाय कर रहे हैं। मुर्रा लड्डू हो या दलिया, शिशु शक्ति आहार वाला पाउडर ही क्यों न हो सभी सामग्री निर्धारित गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी रेडी.टू.ईट फूड की गुणवत्ता को लेकर सजग है।

 


अन्य पोस्ट