महासमुन्द

कहा-चारागाहों में कोई अतिक्रमण है तो उसे भी मुक्त कराएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 अगस्त। 2021 के राजस्व वर्ष में अब तक जिले में नामांतरण के 2360 और 560 जमीन बंटवारे के प्रकरणों का निराकरण किया गया है। वहीं अगस्त माह में ही जिले के 311 नामांतरण और 115 जमीन बंटवारे के प्रकरण का निराकरण किया गया है।
उक्त जानकारी राजस्व अधिकारियों ने कलेक्टर को दी। यह जानकारी राजस्व के कामकाज की समीक्षा बैठक में दी गई। कलेक्टर डोमन सिंह ने कल शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली।
इस दौरान उन्होंने शत-प्रतिशत और सटीक गिरदावरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गिरदावरी में कोताही ना बरती जाए। किसानों की धारित भूमि और विभिन्न प्रकार की बोई गई फसलों की वास्तविक रिपोर्ट तैयार हो यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिले की चारागाहों में कोई अतिक्रमण है तो उसे मुक्त कराएं। साथ ही चिटफंड में आए आवेदन को दो दिन के भीतर एक्सल में दर्ज करें।
उन्होंने कहा कि भू-अर्जन अवार्ड पारित रिकॉर्ड में दुरूस्त करें। अगले माह 11 सितम्बर से नेशनल लोक अदालत का आयोजन है। नेशनल लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरणों की अनुमान संख्या चिन्हांकित कर निर्धारित प्रपत्र में 30 अगस्त तक भेज दें और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए।
इसी तरह राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना सही तरीके से क्रियान्वयन के लिए सभी तैयारियां पूरी करें। उन्होंने कहा आवेदन पत्र प्रिंट कराकर ग्राम पंचायतों में दे दें और यह सुनिश्चित करें कि कर्मचारी प्रात: 10.30 से शाम 5 बजे तक अवश्य बैठें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुनील कुमार चंद्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर सीमा ठाकुर, ऋतु हेमनानी, पूजा बंसल व डा.् नेहा कपूर मौजूद थे।