महासमुन्द

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बसना, 28 अगस्त। अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तरेकेला निवासी इतवारी बाई जांगड़े पति रविशंकर जांगड़े (65) वर्ष जो कि कल गांव के तालाब में दोपहर 12 बजे नहाने के लिए गई थी और तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। उसके परिवार वालों का कहना है कि वह शारीरिक स्थिति से कमजोर थी, और उसके हाथ पांव कांप रहे थे लगता है इसी कारण से वो तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई।
गांव के बच्चे जब तालाब नहाने गए, तो उसकी लाश को तालाब में तैरते हुए देखे। घरवालों ने रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है फिर लाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना में लाया गया है।
दूसरी घटना ग्राम ब्राम्हणपुरी की है जो कि कल दोपहर के 12 बजे धुपेनडीहि दशगात्र में शामिल होने 9 आदमी गांव के ट्रैक्टर में जा रहे थे। चालक विजय चौधरी तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चला रहा था। गांव के कुछ दूर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें आशा चौहान (21) ब्राम्हणपुरी निवासी घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। तथा बाकी लोगों को मामूली चोट आई जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिरदा में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है। तथा मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया दोनों ही मामलों में बसना पुलिस जांच में जुटी हुई है।