महासमुन्द

श्रेष्ठ योजना में जिले के 11 विद्यार्थियों का चयन
27-Aug-2021 6:07 PM
श्रेष्ठ योजना में जिले के 11 विद्यार्थियों का चयन

महासमुंद, 27 अगस्त। अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए शुरू की गई नि:शुल्क आवासीय योजना श्रेष्ठ में महासमुन्द जिले के कक्षा 9वीं के 5 एवं कक्षा 11वीं के 6 विद्यार्थियों कुल 11 मेधावी विद्यार्थियों का चयन राज्य के श्रेष्ठ विद्यालय युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव एवं एलॉस पब्लिक स्कूल जिला बेमेतरा के आवासीय विद्यालय के लिए हुआ।

उप संचालक समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में चयनित विद्यार्थियों में कक्षा 9वीं के 5 विद्यार्थी का चयन किया गया है। इनमें महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम उलटपारा कोडार बांध निवासी पायल मन्नाडे, नया रावण भाठा महासमुंद निवासी भोयेश चतुर्वेदी, ग्राम जलकी निवासी डेविड मिर्धा और होली फेथ स्कूल के पीछे वार्ड नम्बर 12 निवासी निधि कुर्रे एवं बसना विकासखंड के ग्राम छोटे ढाबा निवासी समीर सागर शामिल है। इसी प्रकार कक्षा 11वीं में चयनित 6 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इनमें बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम सुवरमाल से अमन गायकवाड़, ग्राम बांसकाटा से कमलेश ढीढी, महासमुंद मुख्यालय कुम्हार पारा वार्ड नम्बर 23 से अराधना तनवी, ग्राम जलकी से रूखमणी भतप्रहरे और संगीता बारले तथा बसना विकासखण्ड के ग्राम साल्हेझरिया से दिलसागर चौहान शामिल हैं। 
 


अन्य पोस्ट