महासमुन्द

दो दुकानों का ताला तोडक़र चोरी, दुकान के बाहर से स्कूटी पार
24-Aug-2021 5:55 PM
दो दुकानों का ताला तोडक़र चोरी, दुकान के बाहर से स्कूटी पार

महासमुंद, 24 अगस्त। बीते 19-20 अगस्त की दरमियानी रात चोरों ने पटेवा क्षेत्र के दो दुकानों का ताला तोडक़र चोरी की, वहीं एक दुकान के सामने खड़ी स्कूटी को भी उठा ले गए। मालूम हो कि शहर सहित जिले के गांव क्षेत्र में रोजाना चोरी की वारदात हो रही है। पुलिस की गस्त व पेट्रोलिंग होने के बावजूद चोर चोरी कर रहे हैं।

पहला मामला कलेण्डा चौक ग्राम सिंघोड़ा निवासी हरिलाल का पण्डा काम्पलेक्स नेशनल हाईवे 53 रोड किनारे किराना व फैंसी की दुकान की है। घटना दिनांक की रात हरिलाल दुकान बंद कर घर चला गया। दूसरे दिन दुकान खोलने आया तो देखा कि दोनों तरफ का ताला टूटा हुआ है। सामानों की जांच की तो पता चला कि चोरों ने होम थियेटर 5 हजार रुपए कीमती, तीन पीपा रिफाइन तेल कुल 45 लीटर कीमत 6 हजार 900 रुपए, आटा 120 किलो का व फैन्सी सामान कीमत 9 हजार रुपए, गल्ले मे रखे नगदी 4500 चोरी की है। इसके बाद वह थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराया। 

दूसरा मामला यह है कि पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम जोरातराई निवासी शिवचरण पटेल का रायतुम रोड जोरा चौक के पास बिस्कुट व कुरकुरे की दुकान है। जहां उसने एलईडी टीवी लगाया था। 19 अगस्त शाम 6 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। दूसरे दिन सुबह 6 बजे दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और शटर एक साईड से खुला है। उसने अंदर जाकर देखा तो दुकान में एलईडी टीवी नहीं था। गल्ले को देखा तो उसमें 5 हजार रुपए नहीं थे। चोरों ने टीवी व रुपए चोरी कर लिया था। तब वह थाने पहुंचा औकर मामले का रिपोर्ट दर्ज कराया। 

इसी तरह तीसरे मामले में ग्राम पटेवा निवासी संकल्प गजेंद्र का एनएच 53 किनारे मकान व कपड़े की दुकान है। बीते 19 अगस्त को उसने अपने स्कूटी क्रमांक सीजी 05 एके 1057 में दुकान आया और स्कूटी को दुकान के बाहर खड़ी कर दिया। रात साढ़े 9 बजे जब दुकान बंद कर स्कूटी को घर के अंदर करने के लिए देखा तो स्कूटी उक्त स्थान पर नहीं थी। 
अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। आसपास पतासाजी के बाद जब स्कूटी नहीं मिली तो उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।
 


अन्य पोस्ट