महासमुन्द

मुख्यमंत्री से मुलाकात कर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 अगस्त। छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ने सोमवार को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
श्री चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुदीर्घ और यशश्वी जीवन की कामना करते हुए कहा कि श्री बघेल के नेतृत्व में एक नया खुशहाल छत्तीसगढ़ गढ़ा जा रहा है। वे गांव, गरीब, किसान, मजदूर की पहले परवाह करने वाले तथा छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, तीज त्यौहार, बोली भाखा का मान सम्मान और छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान को पुन: स्थापित करने वाले नेता हैं। उनके नेतृत्व में कांग्रेस सरकार हर वर्ग के साथ न्याय कर रही है। जो कहा वो किया। किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य देने का वादा किया तो केंद्र की तमाम अड़चनों के बावजूद राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू कर वादा पूरा किया। बल्कि इससे आगे जाकर प्रदेश सरकार वह भी कर रही है जिसका कोई वादा नहीं किया था। इसमें भूमिहीन कृषि मजदूरों को सालाना 6000 रुपए देने की योजना उल्लेखनीय है।