महासमुन्द

राजीव ने आधुनिक भारत की रखी बुनियाद-अमन
22-Aug-2021 8:58 PM
राजीव ने आधुनिक भारत की रखी बुनियाद-अमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 अगस्त।
शुक्रवार को युवा कांग्रेस महासमुंद के जिलाध्यक्ष अमन चंद्राकर के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती मनाई गई। इसमें महासमुंद जिला प्रभारी सतीश ठाकुर, उमेश डोंगरे शामिल हुए। इस दौरान विचार गोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। जिलाध्यक्ष अमन चन्द्राकर ने कहा कि राजीव गांधी ने भारत को 21वीं सदी में ले जाने का सपना देखा था। उन्होंने आधुनिक भारत की एक ऐसी बुनियाद रखी, जिसके दम पर भारत आज तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। बहुत ही कम समय में राजीव गांधी ने देश और दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ी और हमेशा के लिए लोगों के दिल में अमर हो गए।

इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक भी फारेस्ट रेस्ट हाउस में आयोजित की गई जिसमें जिला तथा सभी विधानसभा के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के पश्चात रन फॉर राजीव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेस्ट हाउस से बस स्टेण्ड तक दौड़ लगाकर आयोजन का समापन किया गया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, दिनेश नामदेव, एल्डरमेन नवनीत सालूजा, एल्डरमेन देवेश साहू, एल्डरमेन राहुल सालूजा, पुष्पेंद्र चन्द्राकर, विजय बंजारे के अलावा भारी तादात में कांग्रेस के युवा साथी मौजूद थे। 
 


अन्य पोस्ट