महासमुन्द

50 हजार से अधिक निवेशकों ने रकम वापसी के लिए दिया आवेदन
22-Aug-2021 8:17 PM
50 हजार से अधिक निवेशकों ने रकम वापसी के लिए दिया आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 22 अगस्त। चिटफंड कंपनियों के जाल में फंसे 50 हजार से अधिक निवेशकों ने रकम वापसी के लिए आवेदन किया है। इसके लिए आवेदन करने का अंतिम दिन शुक्रवार 20 अगस्त निर्धारित किया गया था। हालांकि शुक्रवार को कम ही संख्या में आवेदन जमा हुए हैं। शुक्रवार को मोहर्रम की छुट्टी होने के बाद भी महासमुंद तहसील कार्यालय में इसके लिए व्यवस्था की गई थी और पिथौरा क्षेत्र में ग्राम पंचायतों में इसके लिए निर्देशित किया गया था। साथ ही अन्य अनुविभागों में भी छुट्टी के बावजूद आवेदन लेने के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की गई थी। 

हालांकि शुक्रवार को अंतिम दिन होने के बाद भी निवेशकों की भीड़ कम ही रही है। गौरतलब है कि अगस्त 2 तारीख से जमा करने के लिए शासन से निर्देश मिला था, जिसके लिए 5 अगस्त तक की तिथि निर्धारित की गई थी। इसके लिए निवेशकों की भारी भीड़ तहसील कार्यालयों में जुटने लगी थी, जिसे देखते हुए सरकार ने इसकी तिथि को बढ़ाते हुए 20 अगस्त तक निर्धारित किया था।

मिली जानकारी के अनुसार इन 20 दिनों में महासमुंद अनुविभाग से लगभग 10500 आवेदन निवेशकों ने जमा किया है। वहीं पिथौरा ब्लॉक में भी लगभग 15000 निवेशकों के आवेदन मिले हैं। बागबाहरा अनुविभाग में सर्वाधिक 28 हजार के आसपास आवेदन प्राप्त हुए हैं और सरायपाली अनुविभाग में सबसे कम 8 हजार आवेदनों की प्राप्ति हुई है। मालूम हो कि जिले में ही लाखों की संख्या में छोटे से लेकर बड़े निवेशक हैं, जिन्होंने अपनी राशि विभिन्न चिटफंड कंपनियों के झांसे में आकर जमा किया था। एक अनुमान के तहत ऐसे निवेश की राशि 100 करोड़ रुपए से भी अधिक है। हालांकि निवेशकों की संख्या के अनुरूप उतने आवेदन नहीं मिल पाए हैं। 
 


अन्य पोस्ट