महासमुन्द

रेलवे ओवरब्रिज का तुमगांव-महासमुंद की ओर तक 77 फीसदी काम पूरा
22-Aug-2021 7:59 PM
रेलवे ओवरब्रिज का तुमगांव-महासमुंद  की ओर तक 77 फीसदी काम पूरा

तुमगांव ओवरब्रिज का निर्माण एक माह के भीतर पूरा करने के  निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 अगस्त।
तुमगांव रोड पर तैयार हो रहे रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए अगले एक महीने का समय निर्धारित किया गया है। इस समयावधि में काम को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं।

 शुक्रवार को कलेक्टर डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व और सेतु निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों ने बताया गया कि रेलवे ओवरब्रिज का तुमगांव की ओर और महासमुंद की ओर तक लगभग 77 फीसदी काम पूरा हो गया है। इसके साथ रेलवे ओवरब्रिज में गर्डर डालकर स्लैब निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। यही नहीं तुमगांव रोड की ओर गर्डर स्लैब का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

इसी तरह महासमुंद शहर की ओर रिटर्निंग वॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुनील कुमार चंद्रवंशी, एसडीएम भागवत जायसवाल, सेतु निगम के एसडीओ एलडी महाजन, तहसीलदार प्रेमुलाल साहू सहित राजस्व और सेतु निगम के अन्य अफसर मौजूद थे। ज्ञात हो कि साल 2019 से रेलवे ओवरब्रिज का काम शुरू किया गया है। पूरे 40 करोड़ की लागत से बनने वाले इस ब्रिज की कुल लंबाई 616 मीटर एवं चौड़ाई 15 मीटर है।

बैठक में कलेक्टर ने दो टूक में अधिकारियों से कहा कि महीनेभर के भीतर ओवरब्रिज का काम पूरा हो जाना चाहिए। निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के लिए सर्वप्रथम उन प्रकरणों को चिन्हांकित करें, जिसमें कोई बाधा नहीं है। उसे समय पर पूरा करें। इसके अलावा भू.अर्जन के जो प्रकरण प्रक्रियाधीन हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द पूरा करें। कलेक्टर ने कहा कि ओवरब्रिज का निर्माण पूरा होने से पटरीपार निवासरत शहर की 35 हजार आबादी को राहत मिलेगी।
 


अन्य पोस्ट