महासमुन्द

जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चन्द्राकर को जन्मदिन की बधाई देने तांता
21-Aug-2021 7:01 PM
जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चन्द्राकर  को जन्मदिन की बधाई देने तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 अगस्त।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर का जन्मदिन कांग्रेसजनों ने स्थानीय गांधी कांग्रेस भवन में बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने डॉ. रश्मि का पुष्पगुच्छ, आतिशबाजी के साथ साफा आदि पहनाकर स्वागत किया। 

कार्यकर्ताओं के मध्य डॉ. रश्मि ने जिले भर से आए ब्लॉक अध्यक्ष, कांग्रेस पदाधिकारी व कांग्रेस जनों के साथ मिलकर केक काटा एवं मिष्ठान का वितरण किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर, बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर, कृषि बीज अनुसंधान के सदस्य दाऊलाल चंद्राकर, महिला आयोग की सदस्य अनिता रावटे, महिला नागरिक बैंक की अध्यक्ष अरुणा शुक्ला, पूर्व संसदीय सचिव मकसूदनलाल चंद्राकर कांग्रेस भवन पहुंचे थे। डॉ. रश्मि ने अपने गृह ग्राम बेमचा में गोठान एवं प्राथमिक शाला में वृक्षारोपण करके अपने जन्मदिन की शुरूआत की। 

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने अपना जन्मदिन सेनानी परिवार के मध्य भी मनाया। सेनानी परिवार के प्रति देश के लिए एवं कांग्रेस पार्टी के लिए दिए गए सहयोग के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की। अपने जन्मदिवस के अवसर पर सेनानी परिवार की महिलाओं को साड़ी एवं नारियल भेंट किया। सेनानी परिवार के भाईयों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया एवं उनके साथ मिलकर केक काटा। पश्चात कांग्रेस भवन में सेनानी परिवार के भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई। डॉ. रश्मि चंद्राकर ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर कोविड-19 कोरोना महामारी में दिए गए योगदान के लिए कोरोना वॉरियर्स संस्था प्रमुख सीएमओ नगरपालिका श्री हालदार, जिला अस्पताल प्रमुख सीएमएचओ डॉ. मंडपे, एएसपी मेघा टेम्भुरकर, महिला पत्रकार उत्तरा विदानी का शाल, श्रीफल से सम्मान किया एवं धन्यवाद दिया। डॉ. रश्मि ने वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को भोजन एवं मिठाई खिलाई एवं उनके संग बैठकर स्वयं भी भोजन ग्रहण किया। उन्होंने वृध्दाश्रम की महिलाओं को साड़ी भेंट की, इसके साथ ही संचालक गणों को वृद्धजनों की सेवा के लिए धन्यवाद दिया। 

जिलाध्यक्ष को बधाई देने वालों में शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, ग्रामीण अध्यक्ष ढेलू निषाद, खिलावन साहू, पुष्पेंद्र पटेल, जितेंद्र सिदार, संतलाल बारिक, रवि निषाद, भूपेंद्र ठाकुर, शिवलाल चंद्राकर, अमरजीत चावला,  दाऊलाल चंद्राकर, लक्ष्मण पटेल, संजय शर्मा, कृष्णा चंद्राकर, यतेंद्र साहू, प्रमोद चंद्राकर, सोमेश दवे, सुरेश द्विवेदी, गौरव चंद्राकर, राजेंद्र चंद्राकर, अरुण चंद्राकर, मोहित ध्रुव के अलावा भारी तादा में कांग्रेस समर्थक शामिल हैं। 
 


अन्य पोस्ट