महासमुन्द

जिला जेल में बंदियों को राखी नहीं बांध पाएंगी बहनें
21-Aug-2021 6:36 PM
जिला जेल में  बंदियों को राखी नहीं बांध पाएंगी बहनें

महासमुंद, 21 अगस्त। कोरोना के चलते जिला जेल में रक्षाबंधन पर कोई कार्यक्रम नहीं होगा। बंदियों को उनकी बहनें राखी नहीं बांध पाएंगी। हालांकि कारागार विभाग द्वारा सभी जेलों के बाहर काउंटर लगाया गया है। जहां पर बहनें जेल में बंद अपने भाइयों के लिए लिफाफे में राखी, टीका और चावल दे सकती हैं। उन्हें पूरी तरह सैनिटाइज कर बंदियों को देंगे। 

महासमुंद सहायक जेल अधीक्षक मुकेश कुशवाहा ने बताया कि बंदियों के लिए कॉलिंग सिस्टम, वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात कराने की व्यवस्था रहेगी। यही नहीं बहनें अपने बंदी भाइयों तक राखी भी पहुंचा सकती हैं, जिसके लिए जेल के बाहर ही काउंटर लगाया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट