महासमुन्द

महासमुंद के मेडिकल कॉलेज में इसी माह के अंत तक इंस्पेक्शन टीम पहुंचने की संभावना
21-Aug-2021 6:33 PM
महासमुंद के मेडिकल कॉलेज में इसी माह के  अंत तक इंस्पेक्शन टीम पहुंचने की संभावना

मान्यता हासिल करने के लिए महासमुंद मेडिकल कॉलेज में तैयारियां भी जोरों पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 21 अगस्त।
आगामी12 सितंबर को नीट की परीक्षा आयोजित है। इसके लिए 10 सितंबर तक राज्य को मेडिकल कॉलेजों की सीटों की पूरी जानकारी केंद्र को भेजना है। इसके पहले ही नेशनल मेडिकल काउंसिल की टीम छग के नए मेडिकल कॉलेज के इंस्पेक्शन के लिए पहुंच सकती है। महासमुंद के मेडिकल कॉलेज में भी अगस्त माह के अंत तक टीम के पहुंचने की प्रबल संभावनाएं हैं। इंस्पेक्शन के साथ ही मान्यता हासिल करने के लिए महासमुंद मेडिकल कॉलेज में तैयारियां भी जोरों पर हैं।

मालूम हो कि इस कॉलेज के लिए लगभग 70 फीसदी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पीके निगम ने बताया कि एनएमसी की टीम को 10 सितंबर से पहले जांच करनी ही है। हालांकि अभी तक एनएमसी का मेल हमें नहीं आया है, लेकिन आगामी 30 या 31 तारीख को संभावित तौर पर टीम इंस्पेक्शन के लिए आ सकती है। हमारी ओर से तैयारियां पहले ही पूरी की जा चुकी है। इसके बावजूद हम सभी चीजों पर नजर रखे हुए हैं, जिस पर एनएमसी की टीम को इंस्पेक्शन करना है।

जानकारी अनुसार आगामी 12 सितंबर को नीट की परीक्षा आयोजित होनी है। इससे पहले प्रदेश के तीन नए मेडिकल कॉलेज का इंस्पेक्शन एनएमसी को करना है। इसके बाद एनएमसी कॉलेजेस को मान्यता प्रदान करती है, तो नीट की परीक्षा के साथ ही सीटों की संख्या केंद्र में भेजी जाएगी। इसके बाद से ही महासमुंद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन और पढ़ाई शुरू हो सकती है।

इस संबंध में महासमुंद विधायक व स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग के संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने बताया कि महासमुंद में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज की मान्यता हासिल करने के लिए लगभग 70 फीसदी तैयारियां पूरी हो गई हैं। साथ ही अन्य बची हुई जरूरी तैयारियों के लिए मैं स्वयं भी चिकित्सा शिक्षा संचालनालय से संपर्क में हूं।

गौरतलब है कि कॉलेज में सिटिंग अरेंजमेंट, क्लासेस के लिए मेडिकल कॉलेज में 2 लेक्चर हॉल तैयार हैं। प्रत्येक लेक्चर हॉल में 100 सीटें अरेंज की गई हैं। साथ ही डीन ऑफिस, फैकल्टी बैठक व्यवस्था, कॉलेज काउंसिल की व्यवस्था हो गई है। मेडिकल कॉलेज के लिए कुल 41 फैकल्टीज की नियुक्ति की गई है। वर्तमान में 9 अधिकारी सेवारत हैं। हालांकि अभी भी नए फैकल्टीज ने ज्वाइनिंग नहीं ली है, जिसके लिए संबंधितों से लगातार चर्चा की जा रही है।

जानकारी दी गई है कि मेडिकल कॉलेज की शुरुआत में बेसिक 3 विषय होते हैं। इसमें एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकैमेस्ट्री शामिल है। इसके लिए लैब का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है। लैब के उपकरण व सामग्रियों के लिए सीजीएमएससी के माध्यम से टेंडर हुआ है। इसके लिए 12 करोड़ 11 लाख 7 हजार रुपए का पेमेंट भी किया गया है। जो कुछ ही दिन में महासमुंद मेडिकल कॉलेज को प्राप्त हो जाएगी। लाइब्रेरी के लिए वर्तमान में लगभग 900 किताबें हैं और आगामी दो दिनों में और 700 किताबें मिल जाएंगी जिसके लिए टेंडर और पेमेंट भी हो गया है। ज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए 1500 किताबें जरूरी होती हैं।

मेडिकल कॉलेज के लिए संबंधित अस्पताल में कुल 330 बेड की आवश्यकता होती है। महासमुंद में वर्तमान में कुल 333 बेड हैं।  जिसमें से ऑक्सीजन बेड की संख्या 110 है। कॉलेज बिल्डिंग के लिए प्रस्तावित जमीन का सीमांकन हो गया है साथ ही इसके निर्माण के लिए संबंधित विभाग कार्यरत हैं। वर्तमान में कॉलेज के लिए अस्थायी व्यवस्था जीएनएम व जिला अस्पताल के बिल्डिंग में ही की गई है। 
 


अन्य पोस्ट