ताजा खबर

कैपिटल पर हमले की ख़ुफ़िया चेतावनी के बाद अमेरिकी संसद के निचले सदन ने सत्र रद्द किया
04-Mar-2021 10:14 AM
कैपिटल पर हमले की ख़ुफ़िया चेतावनी के बाद अमेरिकी संसद के निचले सदन ने सत्र रद्द किया

अमेरिकी संसद के निचले सदन यानी हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स ने ख़ुफ़िया विभाग से मिली चेतावनी के आधार पर गुरुवार के लिए निर्धारित सत्र को रद्द कर दिया है.

वॉशिंगटन पोस्ट अख़बार के अनुसार, पुलिस को यह चेतावनी मिली थी कि कोई स्थानीय आक्रामक समूह गुरुवार को एक बार फिर कैपिटल (अमेरिकी संसद) में घुसने की कोशिश कर सकता है.

इस चेतावनी के बाद कैपिटल बिल्डिंग के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गए हैं. पुलिस ने कहा है कि वो किसी भी संभावित ख़तरे के लिए तैयार है.

एक ओर जहाँ हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स ने इस चेतावनी के मद्देनज़र गुरुवार के अपने सत्र को रद्द कर दिया, वहीं सीनेट (जो कैपिटल बिल्डिंग में ही बैठती है) ने राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा पेश किये गए 1.9 ट्रिलियन डॉलर के ‘कोविड राहत बिल’ पर बहस कराने का निर्णय लिया है.

कैपिटल पुलिस का कहना है, ‘हम राज्यों की पुलिस, स्थानीय पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर ऐसी किसी भी संभावित घटना को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. हमें जो ख़ुफ़िया जानकारी मिली है, उसे हम बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. जो जानकारी हमें मिली है, उसकी गंभीरता को समझते हुए हम और सूचनाएं प्रेस के साथ साझा नहीं कर सकते.’

जनवरी में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भीड़ पुलिसकर्मियों को रौंदते हुए कैपिटल बिल्डिंग में घुस गई थी. उस वक़्त ज़्यादातर अमेरिकी सांसद कैपिटल बिल्डिंग के अंदर ही थे.

उस घटना में एक पुलिसकर्मी समेत पाँच लोगों की मौत हुई थी, जिसने अमेरिका समेत दुनिया के तमाम लोकतांत्रिक देशों को हिलाकर रख दिया था.

कैपिटल हिल पर हुए ‘हमले’ को अमेरिकी लोकतंत्र के इतिहास में एक ‘काला दिन’ कहा गया और इस घटना के बाद कैपिटल पुलिस फ़ोर्स के प्रमुख को इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

 (bbc.com)


अन्य पोस्ट