ताजा खबर

बीजापुर में मुठभेड़: दो नक्सलियों के मारे जाने व आधुनिक हथियार बरामद होने की खबर
17-Jan-2026 12:39 PM
बीजापुर में मुठभेड़: दो नक्सलियों के मारे जाने व आधुनिक हथियार बरामद होने की खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बीजापुर, 17 जनवरी।
बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में एक बड़ी मुठभेड़ चल रहाहै। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने व मौके से स्वचलित हथियार बतामद होने की खबर है। हालांकि खबर लिखे जाने तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के नेशनल पार्क के घने जंगलों में आज सुबह से सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है।
इस इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन लांच किया गया था। सुरक्षाबलो की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी बीच जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है। वहीं मौके से दो एके 47 रायफल के बरामद होने की खबर है।
वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि जिस इलाके में यह मुठभेड़ चल रही है, उस इलाके में कुछ बड़े नक्सली लीडरों की मौजूदगी की सूचना है। हालांकि खबर लिखे जाने तक घटना की आधिकरिक पुष्टि नहीं हो पाई थी।
 


अन्य पोस्ट