ताजा खबर

इस गणतंत्र दिवस यूरोपीय संघ के शीर्ष नेता होंगे मुख्य अतिथि
17-Jan-2026 11:37 AM
इस गणतंत्र दिवस यूरोपीय संघ के शीर्ष नेता होंगे मुख्य अतिथि

भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए इस बार यूरोपीय संघ (ईयू) के दो सबसे शक्तिशाली नेता मुख्य अतिथि होंगे. 15 जनवरी को विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेय लाएन 25 से 27 जनवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर आ रहे ये दोनों नेता 26 जनवरी की परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके अगले दिन यानी 27 जनवरी को 16वें 'भारत-यूरोपीय संघ' शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा. इस यात्रा के दौरान दोनों नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. भारत और यूरोपीय संघ 2004 से रणनीतिक भागीदार हैं.

इस यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण पहलू भारत और यूरोपीय संघ के बीच चल रही 'मुक्त व्यापार समझौते' (एफटीए) की बातचीत है. वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि इस महत्वाकांक्षी समझौते के 24 में से 20 अध्याय पूरी तरह से फाइनल हो चुके हैं. अधिकारी दिन-रात काम कर रहे हैं ताकि नेताओं की इस मुलाकात से पहले शेष मुद्दों को भी सुलझाया जा सके. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ पास पहुंचना काफी नहीं है, समझौते को अंतिम रूप देना ही मुख्य लक्ष्य है. (dw.com/hi)


अन्य पोस्ट