ताजा खबर

भारत और अमेरिका ट्रेड डील साइन करने के 'बहुत करीब'
17-Jan-2026 11:33 AM
भारत और अमेरिका ट्रेड डील साइन करने के 'बहुत करीब'

भारत और अमेरिका एक व्यापक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के बेहद करीब हैं और इसे तब घोषित किया जाएगा जब दोनों पक्ष तैयार होंगे. भारत के वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने गुरुवार, 15 जनवरी को कहा कि बातचीत कभी रुकी नहीं और दोनों पक्ष लगातार जुड़े रहे. 

अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिसंबर के अंतिम सप्ताह में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी ट्रेड प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीर के साथ वर्चुअल बैठक की थी. इससे पहले 10-11 दिसंबर को डिप्टी यूएसटीआर रिक स्विट्जर के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली आया था. वर्तमान में दोनों देशों की टीमें लंबित मुद्दों पर वर्चुअल बातचीत कर रही हैं.

जनवरी में अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर ने पदभार संभालते हुए 14 जनवरी, को राष्ट्रपति को अपना परिचय पत्र सौंपा. इसके एक दिन पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बातचीत की, जिसमें व्यापार के साथ-साथ महत्वपूर्ण खनिज, परमाणु सहयोग, रक्षा और ऊर्जा जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई.  (dw.com/hi)


अन्य पोस्ट