ताजा खबर

केबीसी में लाटरी-कार का झांसा, 7 लाख की ठगी
03-Mar-2021 5:30 PM
केबीसी में लाटरी-कार का  झांसा, 7 लाख की ठगी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 3 मार्च।
केबीसी में 25 लाख की लाटरी और 1 करोड़ का कार मिलने का झांसा देकर फुंडहर तेलीबांधा की एक महिला से 7 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। पुलिस धोखाधड़ी मामला दर्ज कर जांच में लगी है। आरोपी अज्ञात मोबाइल धारक का पता नहीं चल पाया है। 
पुलिस के मुताबिक फुंडहर तेलीबांधा की एक महिला पूर्णिमा साहू (35) के पास 23 से 31 जनवरी के बीच कोई अज्ञात फोन आया। फोन धारक ने उससे कहा कि केबीसी में आपको 25 लाख रूपए की लाटरी एवं 1 करोड़ का कार मिला है। यह कहते हुए आरोपी ने उसके बैंक खाते से 7 लाख 15 सौ रूपए अपने खाते में जमा करा लिया, लेकिन ईनाम का पता नहीं चल पाया। ऐसे में पीडि़त महिला ने इसकी शिकायत तेलीबांधा पुलिस में दर्ज कराई। 
पुलिस का कहना है कि महिला अज्ञात फोन धारक की बातों में आ गई, और उसके खाते से यह रकम ऑनलाइन पार हो गया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी है। आरोपी का पता नहीं चल पाया है। 


अन्य पोस्ट