ताजा खबर

अरुण वोरा-देवव्रत सिंह कोरोना पॉजिटिव
03-Mar-2021 5:01 PM
अरुण वोरा-देवव्रत सिंह कोरोना पॉजिटिव

सत्ता-विपक्ष के विधायकों में संपर्क में थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग /रायपुर, 3 मार्च।
कांग्रेस विधायक अरुण वोरा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने बुखार आने पर बुधवार को कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया गया कि वोरा विधानसभा की कार्रवाई में लगातार हिस्सा ले रहे थे, और मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सरकार के मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं के संपर्क में भी रहे। इसी तरह खैरागढ़ के विधायक देवव्रत सिंह के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है। श्री सिंह भी विधानसभा की कार्रवाई में हिस्सा ले रहे थे। 

खुद अरुण वोरा ने मीडिया को इसकी जानकारी दी है, और उनसे नजदीकी संपर्क में आए सभी लोगों से अपना कोविड टेस्ट करवाने और सेहत का ध्यान रखने की अपील की है। श्री वोरा विधानसभा मेें सक्रिय रहे हैं, और वे सत्ता और विपक्ष के सदस्यों से संपर्क में रहे हैं। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत के कक्ष में भी बैठे थे। वे मुख्यमंत्री श्री बघेल से भी चर्चा की थी। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से भी अलग से चर्चा हुई थी। 

वोरा हल्की सर्दी-बुखार आने पर विधानसभा स्थित कोरोना जांच के लिए विधायक डॉ. विनय जायसवाल के साथ सेंटर में भी गए थे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद उन्हें रात में गंध आना बंद हो गया था, तो उन्होंने कोरोना एंटीजन टेस्ट कराया। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे चिकित्सकों की निगरानी में होमआइसोलेशन में हैं, उनकी तबीयत अभी ठीक है। 

अपनी सक्रियता और जनता के लिए सहज उपलब्धता के लिए जाने जाते हैं। कोरोना काल के पीक समय मेें भी उन्होंने जिला प्रशासन एवं नगर निगम के साथ लगातार जरूरतमंदों की मदद करते हुए सूखा राशन एवं पका हुआ भोजन वितरण करने के साथ ही शहर में महा सेनेटाइजशन अभियान भी चलाया। 


अन्य पोस्ट