ताजा खबर

रायपुर में छापकर ले जाते 7.90 करोड़ के नकली नोट ओडि़शा में पकड़ाए, 3 बंदी
03-Mar-2021 3:25 PM
रायपुर में छापकर ले जाते  7.90 करोड़ के नकली नोट ओडि़शा में पकड़ाए, 3 बंदी

फोटो : ANI


‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
रायपुर, 3 मार्च।
ओडि़शा में 7.90 करोड़ रुपये के नकली नोटों के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे मिली जानकारी के अनुसार इन्होंने ये नोट रायपुर में कलर कॉपी मशीन पर छापे थे और इन्हें विशाखापटनम पहुंचाने जा रहे थे। जिस कार में नोटों के साथ ये लोग पकड़ाए हैं वह भी छत्तीसगढ़ नंबर प्लेट की है।

भुवनेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार ओडि़शा के कोरापुट जिले में सोमवार को ओडि़शा-आंध्र सरहद पर इन तीनों को एक नियमित वाहन-चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।  छत्तीसगढ़ की नंबर प्लेट वाली इस कार में 4 सूटकेसों में 5 सौ के नकली नोट भरे हुए थे।

द हिंदू में छपी एक खबर के अनुसार कोरापुट के पुलिस अधीक्षक वरूण गुंटूपल्ली ने बताया कि पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि ये नोट इन्होंने रायपुर में छापे हैं। इनके पास से 1580 बंडलों में नकली नोट मिले जिनमें से हर बंडल में सौ-सौ नोट थे। इनके पास से 5 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। 

ये आरोपी रायपुर से लेकर कोरापुट तक कई चेकपोस्ट पार करके आए थे। कोरापुट में भी पुलिस ने इन्हें गांजा ले जाने के शक में रोककर तलाशी ली और अचानक ही उन्हें नकली नोटों का यह जखीरा मिला।

अखबार के मुताबिक पिछले नवंबर महीने में भी ओडि़शा में 3 लाख 27 हजार के नकली नोट सिमिलीगुड़ा में मिले थे जिससे ऐसा लगता है कि इन्हें आदिवासियों के बीच चलाने की योजना थी।


अन्य पोस्ट