ताजा खबर

शराब पर कोरोना टैक्स, पर एक भी पैसा स्वास्थ्य पर खर्च नहीं, विपक्ष ने मंत्री को घेरा
03-Mar-2021 1:53 PM
शराब पर कोरोना टैक्स, पर एक भी पैसा स्वास्थ्य पर खर्च नहीं, विपक्ष ने मंत्री को घेरा

  भाजपा-जोगी पार्टी का वॉकआउट  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 मार्च।
देशी-विदेशी शराब पर अधिरोपित अतिरिक्त शुल्क को लेकर बुधवार को विधानसभा में जमकर बहस हुई। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि शराब पर कोरोना टैक्स लगाया गया है, लेकिन एक पैसा स्वास्थ्य पर खर्च नहीं किया गया है। जबकि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के संकेत हैं। भाजपा सदस्यों के सवालों का आबकारी मंत्री कवासी लखमा जवाब नहीं दे पा रहे थे, तब परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर को सवालों का जवाब देने की अनुमति दी गई। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। 

प्रश्नकाल में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने यह मामला उठाया। इसके जवाब में आबकारी मंत्री ने बताया कि दो प्रकार के कोरोना शुल्क लगाए गए हैं। देशी शराब पर प्रतिनग 10 रूपए की दर से विशेष आबकारी शुल्क लगाया गया। विशेष आबकारी शुल्क के रूप में 198 करोड़ की प्राप्ति हुई। जबकि विदेशी शराब पर 15 मई 2020 को अधिसूचना जारी की गई थी जिस पर 10 फीसदी की दर से विशेष कोरोना शुल्क लगाने का प्रावधान किया गया। इस एवज में 3 फरवरी तक 166 करोड़ रूपए की राशि सरकारी कोष में जमा कराई गई।

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया कि कोरोना के पीक अवर में एक रूपए भी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दिया गया। आबकारी मंत्री श्री लखमा उनके सवालों का ठीक-ठीक जवाब नहीं दे पा रहे थे। श्री चंद्राकर के आग्रह पर आसंदी में आबकारी के बगल में बैठे परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर को जवाब देने की अनुमति दे दी। परिवहन मंत्री ने बताया कि शराब पर लगे अतिरिक्त शुल्क को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और अधोसंरचना पर खर्च करने का प्रावधान है। 

उन्होंने माना कि अतिरिक्त एक भी राशि खर्च नहीं की गई है। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि बलरामपुर जिले में देशी शराब पर एक भी राशि नहीं मिलने की बात सामने आई है। इस पर परिवहन मंत्री ने बताया कि बलरामपुर में एक भी देशी शराब की दूकान नहीं है। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर आने के संकेत हैं, और सरकार ने अभी तक एक भी रूपए स्वास्थ्य विभाग के लिए जारी नहीं किए हैं। इस पर परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि पूरी राशि जमा है, और निर्धारित उद्देश्यों के लिए ही व्यय किया जाएगा। पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा कि जनता पर लगाए गए टैक्स पर डाका डाला जा रहा है। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया। 


अन्य पोस्ट