ताजा खबर
(File Photo: IANS)
नई दिल्ली, 2 मार्च | आईओएस पर लोगों के एक छोटे समूह के साथ अपने ऑडियो चैट फीचर स्पेसेज के पहले परीक्षण के बाद, ट्विटर ने मंगलवार को कहा कि अब वह भारत में एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए परीक्षण का विस्तार कर रहा है, ताकि उन्हें शामिल होने, सुनने और लाइव बोलने के साथ ही होस्ट-मॉडरेट ऑडियो बातचीत का मौका दिया जा सके। इस समय यह सुविधा कुछ चुनिंदा एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए प्रारंभिक पूर्वावलोकन (अर्ली प्रीव्यू) के रूप में उपलब्ध है, जो देश में ऐप के बीटा प्रोग्राम का हिस्सा हैं।
सुविधा में उपयोगकर्ता एक 'स्पेस' बना सकते हैं, जिससे उनके फॉलोअर्स बातचीत में भाग लेने के लिए शामिल हो सकते हैं।
ट्विटर पर कोई भी बातचीत सुन सकता है, हालांकि केवल मेजबान ही नियंत्रित कर सकता है कि इसमें कौन बोल सकता है।
ट्विटर ने कहा कि वह सभी को जल्द ही एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर स्पेस बनाने और होस्ट करने की क्षमता देने के लिए काम कर रहा है।
यह कदम ऐसे समय में आया है, जब केवल-आमंत्रित, ऑडियो-चैट एप क्लबहाउस सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के बीच तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहा है।
दिसंबर, 2020 में स्पेसेज के साथ बातचीत को जीवंत करने के लिए ट्विटर ने सबसे पहले नए तरीके का परीक्षण शुरू किया था।(आईएएनएस)


