ताजा खबर

गोपनीय सैनिक के पिता की नक्सल हत्या
25-Feb-2021 3:41 PM
गोपनीय सैनिक के पिता की नक्सल हत्या

नक्सलियों की कायराना हरकत-एसपी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 फरवरी।
बीती रात दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण इलाके  के माडग़ादम में गोपनीय सैनिक के पिता की नक्सलियों ने हत्या कर दी। सूचना मिलने पर थाना कटेकल्याण की पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव को गुरुवार को अपने कब्जे में लिया। इसके उपरांत सम्मानजनक तरीके से उनकी अंत्येष्टि की गई। 

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि गोपनीय सैनिक जोगा कवासी के पिता लखमा कवासी की मंगलवार रात को नक्सलियों नेहत्या कर दी। इसके पश्चात शव को बलपूर्वक जलाया जा रहा था। पुलिस के सटीक नेटवर्क के चलते मामले की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए मृतक लखमा कवासी के शव को बरामद कर लिया। बरामदगी के दूसरे दिन गुरुवार को मृतक के शव की अंत्येष्टि की गई। 

श्री पल्लव ने कहा कि नक्सलियों द्वारा ग्रामीण की हत्या करना कायराना है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना कटेकल्याण में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मृतक ग्रामीण की पत्नी का बयान भी लिया गया है। पुलिस द्वारा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट