ताजा खबर

देखें VIDEO: टेस्ट ड्राइव के लिए निकले युवक ने कार दुकान में घुसाई, एक बच्ची गंभीर
16-Jan-2026 10:21 PM
देखें VIDEO: टेस्ट ड्राइव के लिए निकले युवक ने कार दुकान में घुसाई, एक बच्ची गंभीर

रायपुर, 16 जनवरी। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी रोड पर तेज रफ्तार से आ रही एक कार अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी। इसमें दुकान में मौजूद एक नाबालिग बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दुकान में घुसने के बाद कार ने काफी नुकसान पहुंचाया, जिससे दुकान का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में आरोपी कार चालक का नाम सामने आया है जिसका नाम है विराट और आरोपी बैंककर्मी बताया जा रहा है। 

दुकान मालिक शेख असलम ने बताया कि कार चालक एक नई कार सिट्रोन ( CG-04-TR-8866) को टेस्ट ड्राइव के लिए लेकर निकला था। तेज रफ्तार के कारण चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और  सीधे उनकी दुकान में जा घुसा। हादसे के समय दुकान में मौजूद नाबालिग बच्ची कार की चपेट में आ गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे निगरानी में रखा गया है।


अन्य पोस्ट