ताजा खबर
25 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार, एक पहले भी पकड़ा चुका था
16-Jan-2026 9:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 16 जनवरी। आमानाका पुलिस ने नया बाईपास रोड पर दो युवकों को 25.27 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। मुखबीर से प्राप्त पर सूचना पर सुनियोजित तरीके से टीम गठित कर पकडा। इनमें से एक हरभजन सिंग उर्फ भजन के विरूद्ध पूर्व मे भी कार्रवाई की गई थी । इनसे हेरोईन के साथ बाइक सीजी-25-एल-6891 जप्त किया गया।दोनों पर धारा - 21 (B) NDPS ACT दर्ज किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी
नाम आरोपी :-
1. राकेश कुमार पिता तुला उर्फ आशीक सिख 42 पता गुरहर साये थाना गुरहर साये फिरोजपुर पंजाब
2. हरभजन सिंग पिता रतन सिंग औलक 40 पता वीर सावरकर नगर ईडब्लुएस699 राम जानकी मंदिर के पास थाना कबीर नगर रायपुर
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


