ताजा खबर

गौरी लंकेश की हत्या के मामले में अभियुक्त श्रीकांत पंगारकर ने जीता जालना नगर निगम चुनाव
16-Jan-2026 9:44 PM
गौरी लंकेश की हत्या के मामले में अभियुक्त श्रीकांत पंगारकर ने जीता जालना नगर निगम चुनाव

महाराष्ट्र में निर्दलीय प्रत्याशी श्रीकांत पंगारकर ने जालना नगर निगम चुनाव में जीत हासिल की है.

पंगारकर पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले और आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के नाला सोपारा हथियार ज़ब्ती मामले में अभियुक्त हैं.

अगस्त 2018 में, एटीएस ने मुंबई के पास नाला सोपारा से बड़ी मात्रा में विस्फ़ोटक सामग्री और हथियार जब़्त किए थे. इस मामले में एटीएस ने श्रीकांत पंगारकर को भी गिरफ़्तार किया था.

पंगारकर पर राज्य में कई जगहों पर हमले करने की साजिश के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराने का आरोप लगाया गया था.

पत्रकार और एक्टिविस्ट गौरी लंकेश की 5 सितंबर, 2017 को कर्नाटक के बेंगलुरु में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

इस मामले के अभियुक्तों में पंगारकर का भी नाम है.

पंगारकर 2001 और 2011 के बीच दो बार जालना नगरपालिका में पार्षद रह चुके हैं. पिछले कुछ साल से वह और उनका परिवार औरंगाबाद में रह रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट