ताजा खबर
भारत और न्यूज़ीलैंड के पहले वन डे मैच में गेंदबाज़ी के दौरान चोटिल हुए वॉशिंगटन सुंदर अब दोनों टीमों के बीच टी-20 सिरीज़ से भी बाहर हो गए हैं.
ग्यारह जनवरी को वडोदरा में हुए पहले मैच में सुंदर को गेंदबाज़ी के समय लोअर रिब में परेशानी महसूस हुई थी. इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया और एक्सपर्ट से सलाह के बाद ये पाया गया कि उन्हें साइड स्ट्रेन है.
वॉशिंगटन सुंदर को कुछ दिनों के लिए आराम की सलाह दी गई है. इसलिए उन्हें मेहमान न्यूज़ीलैंड के साथ टी-20 सिरीज़ में भी खेलने का मौका नहीं मिलेगा.
बीसीसीआई ने बताया है कि उनकी जगह टीम में रवि बिश्नोई को लाया गया है. साथ ही न्यूज़ीलैंड के साथ पहले तीन टी-20 सिरीज़ मैचों में चोटिल तिलक वर्मा की जगह श्रेयस अय्यर खेलेंगे.
भारत के टी-20 स्क्वॉड में कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन टी-20), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई होंगे.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सिरीज़ 21 जनवरी से शुरू होगी और 31 जनवरी को पांचवां मैच खेला जाएगा. (bbc.com/hindi)


