ताजा खबर

नवीन केडिया के इनपुट पर रांची एसीबी की रायपुर दुर्ग में छापेमारी
16-Jan-2026 10:00 PM
नवीन केडिया के  इनपुट पर रांची एसीबी की रायपुर दुर्ग में छापेमारी

 

रायपुर, 16 जनवरी। शराब घोटाले मामले में एसीबी झारखंड ने केडिया डिस्टलरी के गिरफ्तार डायरेक्टर नवीन केडिया से पूछताछ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर और दुर्ग  में छापेमार  की है। झारखंड एसीबी  की टीम रायपुर के अशोका रत्न क्षेत्र में स्थित शराब कारोबारी सौरभ केड़िया के ठिकानों पर जांच कर रही है, वहीं दुर्ग में भी शराब कारोबारियों के ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।

बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई झारखंड शराब घोटाले से जुड़े नेटवर्क और आर्थिक लेन-देन की जांच के तहत की जा रही है। इससे पहले झारखंड ACB/EOW ने केडिया डिस्टिलरी के मालिक नवीन केडिया को गोवा से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद झारखंड की टीम उसे ट्रांजिट रिमांड पर रांची ले गई। झारखंड में देशी शराब की सप्लाई नवीन केडिया द्वारा की जाती थी, जिससे झारखंड सरकार को करीब 136 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। जांच में यह भी सामने आया है कि विनय चौबे और अरुणपति त्रिपाठी को नवीन केडिया की डिस्टिलरी से सप्लाई की गई खेप के प्रत्येक कार्टन पर 300 से 600 रुपये तक का कमीशन मिलता था।

 


अन्य पोस्ट