ताजा खबर

ट्रैक्टर पलटी, दबकर चालक की मौत
25-Feb-2021 3:21 PM
  ट्रैक्टर पलटी, दबकर चालक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
पत्थलगांव, 25 फरवरी।
आज सुबह जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पाकपानी बांध जाने के रास्ते में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे ड्रायवर की दबकर मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार करमीटिकरा गांव निवासी बसंत लाल ठाकुर के 35 वर्षीय पुत्र खुशी लाल ठाकुर गुरुवार की सुबह अपना ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर बांध में धोने ला रहा था। सुबह करीब 8 बजे पाकपानी डैम के सकरे रास्ते में अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह लहराता हुआ रास्ते के नीचे लगभग 10 फीट गड्ढे में जाकर पलट गया और खुशी लाल टै्रक्टर-ट्रॉली के  नीचे दब गया। ये सब इतनी जल्दी हुआ कि ट्रैक्टर चला रहा चालक संभल भी नहीं पाया। लिहाजा ट्रैक्टर के नीचे दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॅाली में दबे चालक के शव को बाहर निकाला। घटना से आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक पत्थलगांव के लुड़ेग स्थित हाईस्कूल काडरों में लिपिक है।  

ज्ञात हो कि पाकपानी डैम जाने वाली सडक़ का रास्ता सकरा होना अक्सर हादसे को न्योता देते रहता है। एक गाँव से दूसरे गांव जाने के लिए कम दूरी के रास्ते के लिए डैम के रास्ते का उपयोग हमेशा से होता रहता है। पर डैम के रास्ते से गाड़ी चलाना काफी मुश्किल भरा होता ही है और थोड़ी सी लापरवाही में दुर्घटना घट जाती है। 

 


अन्य पोस्ट