ताजा खबर

कॉम्पलेक्स निर्माण में अनियमितता का आरोप, मंत्री का जांच से इंकार, वॉकआउट
25-Feb-2021 2:25 PM
कॉम्पलेक्स निर्माण में अनियमितता का  आरोप, मंत्री का जांच से इंकार, वॉकआउट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 फरवरी।
धमतरी के बालक चौक के समीप व्यवसायिक   कॉम्पलेक्स के निर्माण में अनियमितता का मामला गुरूवार को विधानसभा में जोर-शोर से उठा। भाजपा सदस्य ने कहा कि कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए दो बार तकनीकी स्वीकृति दी गई। काम अधूरा होने वाले ठेकेदार की अमानत राशि वापस कर दी गई, और भाजपा सदस्यों ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने जोर देकर कहा कि कॉम्पलेक्स निर्माण की प्रक्रिया में किसी तरह की अनियमितता नहीं हुई है। उन्होंने जांच से इंकार किया। इससे असंतुष्ट भाजपा सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। 

प्रश्नकाल में भाजपा सदस्य रंजना डीपेन्द्र साहू ने मामला उठाया। उनके सवाल के जवाब में डॉ. डहरिया ने बताया कि कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए 
अधोसंरचना मद से पिछली सरकार में 18 जनवरी 2016 को तकनीकी स्वीकृत दी गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि काम पूरा नहीं हो पाया, और फिर कांग्रेस सरकार ने दोबारा टेंडर जारी किया, और तकनीकी स्वीकृति दी गई। 

भाजपा सदस्य ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने काम पूरा नहीं किया, और उसकी अमानत राशि तक वापस कर दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि अफसर, मंत्री को गुमराह कर रहे हैं। नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि जो एग्रीमेंट हुआ था उस दूकानदारों ने पूरा नहीं किया।
 
भाजपा सदस्य ने तीखे स्वर में मंत्री पर गलत बयानी का आरोप लगाया, और कहा कि उनके पास आरटीआई के तहत प्राप्त दस्तावेज हैं। श्रीमती साहू ने इस पूरे मामले में अफसर और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई पर जोर दिया। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और अन्य सदस्यों ने विधायक की मौजूदगी में प्रकरण की जांच की मांग की। मंत्री के इंकार के बाद अंसतुष्ट भाजपा सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। 


अन्य पोस्ट