ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 25 फरवरी। राजधानी रायपुर, नांदगांव के दो स्टेट बैंकों से दिनदहाड़े लाखों रुपये पार करने वाला आज भिलाई में गिरफ्तार कर लिया गया। चोरी के पहले वह रायपुर, दुर्ग, नांदगांव के बैंकों की रेकी करता था और इस काम में वह दूसरे के मोबाइल-बाइक का उपयोग करता था। पुलिस ने उसके कब्जे से डेढ़ लाख रुपये नगद बरामद किया है, जांच जारी है।
गंजाम उड़ीसा का रहने वाला आरोपी एन.कृष्णा राजू रेड्डी (38) सिविक सेंटर भिलाई में रहकर कम्प्यूटर हार्डवेयर का काम करता था। इस दौरान वह रायपुर, दुर्ग, नांदगांव के अलग-अलग बैंकों में आना-जाना करते हुए नगदी पार करने की योजना बनाता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक स्थित स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से हफ्तेभर पहले ढाई लाख रुपये पार किया था। यह रकम यहां कैश काउंटर पर लेन-देन के लिए रखा गया था। इसकी रिपोर्ट मौदहापारा पुलिस में दर्ज कराई गई थी।
बताया गया कि बैंक में दिनदहाड़े नगद रकम पार करने की शिकायत पर पुलिस ने सायबर सेल के साथ मिलकर रायपुर, दुर्ग, नांदगांव के अलग-अलग बैंकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इस दौरान इस आरोपी की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 2011 में उसने राजनांदगांव लालबाग क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक से 5 लाख रुपये की चोरी की थी, लेकिन इसके पहले तक उसकी पहचान नहीं हो पाई थी।
इसी समय उसने दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित कांकरिया ज्वेलर्स में चोरी की थी और इस मामले में पकड़ में आने के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। 2018 में उसने राजनांदगांव के अंबागढ़ चौकी में एक बैंक में घुसकर लाखों की नगदी चोरी की थी। पुलिस ने इन सभी मामलों की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पहचान छिपाकर बैंकों व अन्य जगहों पर दिनदहाड़े लाखों की चोरी करने वाले आरोपी युवक से पूछताछ जारी है।



