ताजा खबर

ब्रिटेन में दर्ज कोरोना के 9,938 नए मामले, 442 नई मौतें
25-Feb-2021 9:52 AM
ब्रिटेन में दर्ज कोरोना के 9,938 नए मामले, 442 नई मौतें

लंदन, 25 फरवरी| ब्रिटेन में कोरोनावायरस महामारी के 9,938 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 4,144,577 हो गई है। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में इनका खुलासा हुआ है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में इस दौरान कोरोना से संबंधित 442 मौतें भी हुई हैं, जिन्हें शामिल करते हुए ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या इस वक्त 121,747 पर बरकरार है। इसमें केवल वही लोग शामिल हैं, जिनकी मौतें टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने के महज 28 दिनों के भीतर हुई है।

इस बीच मंगलवार तक देश में कुल 18,242,873 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।

बुधवार को प्रकाशित एक टू-वेव ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सर्वेक्षण के मुताबिक, ब्रिटेन में अब तीन चौथाई से अधिक लोगों का यह कहना है कि उनके द्वारा कोविड-19 वैक्सीन की खुराक लेने की संभावना अधिक है, जो कि पांच महीने पहले सर्वेक्षण उत्तरदाताओं के इसी समूह में 50 फीसदी की वृद्धि है।

इस सर्वेक्षण में पुरुषों एवं महिलाओं दोनों ने ही वैक्सीन को अपना अधिक समर्थन दिखाया है। टीका लगवाने में महिलाओं की इच्छा 73.6 फीसदी से करीब 88 फीसदी तक बढ़ी है और पुरुषों में 82 फीसदी से करीब 90 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट