ताजा खबर
मंत्री ने सदन में की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 फरवरी। मनेन्द्रगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र परसगढ़ी में उद्योगों को जमीन आबंटन में अनियमितता के मामले में सत्तापक्ष के विधायक विनय जायसवाल ने सरकार को घेरा। उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार उद्योग प्रबंधक को निलंबित करने की मांग की। इस पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने जिला प्रबंधक को निलंबित करने की घोषणा की।
प्रश्नकाल में कांग्रेस सदस्य डॉ. विनय जायसवाल ने मामला उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि परसगढ़ी औद्योगिक क्षेत्र में गैर कानूनी तरीके से जमीन का आबंटन हुआ है। उन्होंने 17 लोगों को जमीन आबंटित की गई है। डॉ. जायसवाल ने कहा कि जमीन अनियमितता में गड़बड़ी के लिए जिला प्रबंधक शैलेन्द्र रंगा जिम्मेदार हैं।
उद्योग मंत्री ने कहा कि जमीन आबंटन गड़बड़ी की शिकायतों की जांच चल रही है। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्य डॉ. जायसवाल संतुष्ट नहीं हुए, और वे कार्रवाई पर जोर देने लगे। इस पर उद्योग मंत्री श्री लखमा ने जिला प्रबंधक रंगा को निलंबित करने की घोषणा की।


