ताजा खबर

एमएस धोनी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड मोटेरा में हो जाएगा ध्‍वस्‍त! जान लगा देंगे ‘स्‍पेशल 11’
24-Feb-2021 9:27 AM
एमएस धोनी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड मोटेरा में हो जाएगा ध्‍वस्‍त! जान लगा देंगे ‘स्‍पेशल 11’

टीम इंडिया के दिग्‍ग्‍ज कप्‍तान रहे महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर चुके हैं. धोनी की गिनती न केवल भारत के बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्‍तानों में की जाती है. वो विश्‍व के इकलौते ऐसे कप्‍तान हैं, जिन्‍होंने आईसीसी की तीनों प्रतिष्ठित ट्रॉफियां वनडे वर्ल्‍ड कप, टी20 वर्ल्‍ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया है. इसके अलावा भी बतौर कप्‍तान उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. हालांकि उनका एक ऐसा ही रिकॉर्ड अब टूटने की कगार पर पहुंच गया है. विराट कोहली के पास इंग्‍लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 24 फरवरी से शुरू हो रहे चार मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्‍ट में धोनी को पछाड़ने का मौका होगा. विराट जिस रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं वो भारत में सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट जीत हासिल करने वाला कप्‍तान बनने का है. बेशक टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए प्‍लेइंग इलेवन के सभी खिलाड़ी पूरा जोर लगा देंगे.

भारतीय जमीन पर बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट जीत हासिल करने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली फिलहाल संयुक्‍त रूप से शीर्ष स्‍थान पर कायम हैं. धोनी ने अपनी कप्‍तानी में टीम इंडिया को भारत में खेले गए 21 टेस्‍ट में जीत दिलाई है. भारत में धोनी ने 30 टेस्‍ट में टीम की कप्‍तानी की थी. वहीं चेन्‍नई में इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में जीत हासिल करने के बाद विराट कोहली के नाम भी अब भारत में 21 टेस्‍ट जीत हो गईं हैं. कोहली ने घरेलू जमीन पर 28 टेस्‍ट में कप्‍तानी की है. विराट के पास अहमदाबाद में 24 फरवरी से शुरू होने जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्‍ट में धोनी से आगे निकलने का मौका होगा.

भारतीय जमीन पर सभी प्रारूपों में सबसे ज्‍यादा जीत धोनी की कप्‍तानी में…
विराट कोहली जल्‍द ही घरेलू जमीन पर सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट जीत हासिल करने वाले कप्‍तान भले ही बन जाएं लेकिन महेंद्र सिंह धोनी का बतौर कप्‍तान एक रिकॉर्ड तोड़ना उनके लिए इतना आसान नहीं रहने वाला. और वो है सभी प्रारूपों में भारतीय जमीन पर सबसे ज्‍यादा जीत हासिल करने वाले कप्‍तान बनने का. धोनी की अगुआई में टीम इंडिया ने भारत में टेस्‍ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूपों में सबसे ज्‍यादा 74 जीत हासिल की है. वहीं इस मामले में भी विराट कोहली ने एक और पूर्व भारतीय कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर ली है. अजहर और विराट कोहली दोनों ही भारतीय जमीन पर सभी प्रारूपों में एक बराबर 53 जीतें हासिल कर चुके हैं. ये अलग बात है कि अजहरुद्दीन ये 53 जीत टेस्‍ट और वनडे में ही हासिल की हैं जबकि विराट कोहली के खाते में टी20 मुकाबले भी दर्ज हैं. (tv9hindi.com)
 


अन्य पोस्ट