ताजा खबर

पाकिस्तान की अमेरिका से गुहार, भारत के साथ शांति के लिए निभाए भूमिका
22-Feb-2021 12:20 PM
पाकिस्तान की अमेरिका से गुहार, भारत के साथ शांति के लिए निभाए भूमिका

पाकिस्तान ने अमेरिका से आग्रह किया है कि वो भारत की पाकिस्तान के साथ बातचीत करवाने में भूमिका निभाए ताकि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता क़ायम हो सके.

पाकिस्तान के अख़बार डॉन के मुताबिक़, अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत असद माजिद ख़ान ने वाशिंगटन के एक थिंक टैंक स्टिम्सन सेंटर के एक कार्यक्रम में ये बात कही.

उन्होंने कहा," पाकिस्तान एक शांतिपूर्ण पड़ोस चाहता है, और अब इसका दायित्व भारत पर है कि वो सही हालात बनाए."

राजदूत ख़ान ने आगे कहा, "हम अमेरिका से आग्रह करते हैं कि वो इसमें अपनी भूमिका निभाए."

पाकिस्तानी राजदूत ने इस ऑनलाइन कार्यक्रम में फ़रवरी 2019 के पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों पर हुए हमले का भी ज़िक्र किया और कहा कि भारत ने इस हमले के ज़रिए "क़ब्ज़ा किए इलाक़ों को मिलाने की कोशिश की".

राजदूत ने कहा, "हमने भारत के इस दावे को चुनौती दी कि वहाँ (बालाकोट) 300 चरमपंथियों का कैंप है. हमने कहा कि ये एक ऐसी सरकार कह रही है जिसे पाकिस्तान पर हमले करने से राजनीतिक लाभ होता रहा है". (bbc.com)


अन्य पोस्ट