ताजा खबर

पति ने घन मारकर की थी पत्नी की हत्या
20-Feb-2021 10:10 PM
 पति ने घन मारकर की थी पत्नी की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 20 फ़रवरी।
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में उरगा पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में पति को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि ग्राम गुमिया में रहने वाले राज कुमार आदिले अपनी पत्नी संतरा बाई के साथ निवास करता था और अपने पत्नी के साथ आए दिन वाद विवाद करता था। 15 फरवरी की रात सोते वक्त राजकुमार ने पत्नी के सिर घन मारकर हत्या कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। 

पोस्टमार्टमरिपोर्ट में मृतक की हत्या का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति की तलाश कर पूछताछ शुरू की तो उसने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी पति के खिलाफ धारा 302का अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड पर जेल  भेजा गया।


अन्य पोस्ट