ताजा खबर

खाद्यान्नों उत्पादन 29.7 करोड़ टन से ज्यादा होने का अनुमान, फिर बनेगा नया रिकॉर्ड
19-Feb-2021 8:19 AM
खाद्यान्नों उत्पादन 29.7 करोड़ टन से ज्यादा होने का अनुमान, फिर बनेगा नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 18 फरवरी | देश में खरीफ के बाद अब रबी सीजन में फसल अच्छी रहने से बंपर पैदावार की उम्मीद की जा रही है और खाद्यान्नों का उत्पादन 29.7 करोड़ टन से अधिक होने का अनुमान है, जो एक नया रिकॉर्ड होगा। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा फसल वर्ष 2019-20 (जुलाई-जून) के चौथे अग्रिम अनुमान में खाद्यान्नों का उत्पादन 29.66 करोड़ टन होने का आकलन किया गया था। मगर, कृषि मंत्रालय के अधिकारी बताते हैं कि रबी सीजन की फसलें काफी अच्छी हैं इसलिए खाद्यान्नों का उत्पादन चालू फसल वर्ष 2020-21 में 29.7 करोड़ टन से भी ज्यादा हो सकता है।

उन्होंने बताया कि सभी फसलों के उत्पादन के आंकड़ों का संकलन होने के बाद जल्द ही दूसरा अग्रिम उत्पादन अनुमान जारी होगा।

अधिकारी ने बताया कि रबी सीजन की प्रमुख फसलों में गेहूं, चना और सरसों के उत्पादन में जोरदार इजाफा हो हो सकता है।

देश में चावल यानी धान की खेती मुख्य रूप से खरीफ सीजन में होती है कुछ इलाकों में रबी व जायद सीजन में भी धान की खेती होती है। वर्ष 2019-20 में चावल का उत्पादन 11.84 करोड़ टन था, लेकिन चालू फसल वर्ष 2020-21 में 11.9 करोड़ टन से भी ज्यादा रहने का अनुमान है। गेहूं का उत्पादन पिछले सीजन में 10.7 करोड़ टन हुआ था, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।

कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि मौसम अनुकूल है और फसल की बुवाई का रकबा भी रिकॉर्ड स्तर पर है, इसलिए गेहूं के उत्पादन में भी नया रिकॉर्ड बन सकता है। (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट