ताजा खबर

22 से 13 और स्पेशल पैसेंजर, कुल 25 ट्रेनों को हरी झंडी
18-Feb-2021 9:01 PM
22 से 13 और स्पेशल पैसेंजर, कुल 25 ट्रेनों को हरी झंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 18 फरवरी। रेलवे ने 22 फरवरी से 13 और पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की घोषणा की है। इन्हें मिलाकर बिलासपुर रेलवे जोन के अंतर्गत लोकल स्पेशल ट्रेनों की संख्या 25 हो जायेगी।

22 फरवरी से शुरू होने वाली स्पेशल पैसेंजर तथा डेमू ट्रेनों में दुर्ग-गोंदिया, गोंदिया-दुर्ग, गोंदिया-इतवारी, इतवारी गोंदिया, रायपुर-गेवरा रोड, बिलासपुर गेवरा रेड, बिलासपुर-चिरिमिरी, रायपुर केवटी, केवटी रायपुर, इतवारी छिंदवाड़ा तथा छिंदवाड़ा-इतवारी ट्रेन शामिल है। गेवरा-रोड रायपुर मेमू तथा चिरिमिरी-बिलासपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 23 फरवरी से शुरू होगा।

उल्लेखनीय है कि 12 फरवरी से बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और डोंगरगढ़ के बीच 12 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर चुकी है। इनके टिकट काउन्टर पर उपलब्ध हैं। किराया सामान्य पैसेन्जर ट्रेनों से अधिक रखा गया है। 


अन्य पोस्ट