ताजा खबर
87 वर्षीय मां पर आधी रात हमला, मौत, गिरफ्तार
18-Feb-2021 8:59 PM
आरोपी परसराम
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 फरवरी। 60 साल के बेटे ने बीती रात अपनी 87 वर्षीय मां पर हमला कर दिया। रात को खाने की बात पर बेटे का मां के साथ विवाद हुआ।
घटना तोरवा थाने के अंतर्गत देवरीखुर्द ग्राम की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटे मुण्डू उर्फ परसराम यादव (60 वर्ष) अपनी मां सिरमती बाई को रात 12 बजे खाने के लिये उठाया। पता चला है कि बेटा शराब पीकर लौटा था। मां के मना करने पर उसने लात घूंसों से मां पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। वह बिस्तर से नीचे गिर गई और वहीं उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


