ताजा खबर
पूरे स्टॉफ-विद्यार्थियों की जांच शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी। कोरोना काल के दौरान स्कूलों को दोबारा खोले जाने के निर्णय के शुरूआती दिनों में शहर के निजी युगांतर स्कूल में एकमुश्त दर्जनभर मामले सामने आने के बाद प्रशासन के निर्देश पर समूचे स्टॉफ और विद्यार्थियों की कोरोना जांच शुरू कर दी है। बुधवार को स्कूल के 11 शिक्षकों समेत 2 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित मिले।
स्कूल में कुल 13 कोरोनाग्रस्त होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने संस्था में कार्यरत सभी कर्मियों की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव हुआ था। इसके बाद सभी की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान कुल 13 लोग संक्रमित हुए।
बताया जा रहा है कि शहर में खरीददारी करने के बाद एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव हुआ। यहीं से स्कूल के दूसरे कर्मियों को कोरोना ने अपनी चपेटे में ले लिया। बताया जा रहा है कि कोरोना मामला सामने आने के बाद संस्थान में स्कूल के तय शेड्यूल को बदल दिया है। वहीं क्लासेस भी स्थगित कर दी गई है। सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू होने के कारण संस्था द्वारा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी क्लास और ऑनलाइन के जरिये पढ़ाई कर रहे हैं। युगांतर पब्लिक स्कूल राजनंादगांव का सबसे प्रतिष्ठित स्कूल है। स्कूल में समूचे राज्य के अलग-अलग जिलों के विद्यार्थी अध्यनरत हैं।
बताया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा तैयारी के लिए क्लासेस चलाई जा रही थी। इसी बीच संस्था में कोरोना ने विस्फोटक रूप ले लिया। यह पहला अवसर है कि किसी शैक्षणिक संस्थान के स्टॉफ और विद्यार्थी कोरोना के जद में आए। कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी को कोविड-19 अस्पताल में दाखिल किया गया है। बताया जा रहा है कि कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके पीछे लोगों की बेपरवाही एक बड़ा कारण है। फरवरी के दूसरे पखवाड़े में नांदगांव जिले में एक्का-दूक्का ही नए मरीज मिल रहे थे। नांदगांव के सभी 9 ब्लॉकों में निरंक रिपोर्ट आने से लोगों को राहत मिल रही थी। हालांकि नांदगांव शहर में अब फिर कोरोना ने बीते एक-दो दिनों में उछाल मारी है।


