ताजा खबर

डोंगरगढ़ के रोपवे से गिरे मृत मजदूर को मुआवजा दिलाने ग्रामीणों का प्रदर्शन
18-Feb-2021 1:41 PM
डोंगरगढ़ के रोपवे से गिरे मृत मजदूर को मुआवजा दिलाने ग्रामीणों का प्रदर्शन

ट्रॉली टूटने से हुई थी मौत, ट्रस्ट का 5 लाख मुआवजा देने ऐलान

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी।
मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थ हेतु संचालित नए रोपवे की एक ट्रॉली के टूटने से एक मजदूर की मौत की घटना के बाद गुरुवार को मृतक के गांव के लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के हंगामे और प्रदर्शन के चलते पुलिस को वहां मोर्चा सम्हालना पड़ा। ग्रामीणों और ट्रस्ट के साथ सुलह कराते हुए पुलिस ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए का आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया। वहीं बीमा की राशि जारी होने तक प्रतिमाह प्रतिमाह 3 हजार रुपए खर्च के लिए दिए जाने का आश्वासन दिया।

बुधवार देर शाम को ट्रस्ट द्वारा संचालित नए रोपवे की 4 नंबर ट्रॉली में सवार एक मजदूर उस समय गिर गया, जब ट्रॉली अचानक टूट गई। इस हादसे में अस्पताल ले जाने के दौरान हरनसिंघी के रहने वाले गोपी पडौती की मृत्यु हो गई।  इस खबर से धर्मनगरी में खलबली मच गई। डोंगरगढ़ में बीते चार साल के भीतर ट्रॉली से गिरने से मौत का यह दूसरा मामला है। 2016 में भी उड़ीसा से आई एक महिला दर्शनार्थी की ट्रॉली से गिरने से मौत हो गई थी। पहले भी तकनीकी कारणों के चलते ट्रॉली में छोटे-मोटे हादसे होते रहे हैं।

बताया जा रहा है कि ट्रॉली में मजदूर निर्माण कार्य से जुड़े सामानों को ले जा रहा था। अत्याधिक भार होने के कारण ट्रॉली की तार टूट गई। जिससे मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल हालत में उसे किसी तरह अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इधर कलेक्टर टीके वर्मा ने घटना की जांच के लिए आदेश दिए हैं। 

बताया जा रहा है कि कलेक्टर ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश अफसरों को दिया है। उधर गुरुवार सुबह गांव के ग्रामीणों ने मृतक को उचित मुआवजा दिलाने के लिए मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय में धावा बोल दिया। इस बीच पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। 

डोंगरगढ़ थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो ने 'छत्तीसगढ़' से चर्चा में कहा कि ट्रस्ट की ओर से 5 लाख रुपए पीडि़त के परिजनों को सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बीमा राशि के जारी होने तक की स्थिति में भी परिजनों को प्रतिमाह 3 हजार रुपए खर्च के लिए दिए जाएंगे। इस मामले को लेकर डोंगरगढ़ एसडीएम अविनाश भोई को कलेक्टर ने निष्पक्ष जांच करने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने प्रथम दृष्टया घटना के लिए ट्रस्ट को जिम्मेदार माना है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 


अन्य पोस्ट