ताजा खबर

मुखबिरी के शक में नक्सल हत्या
18-Feb-2021 1:12 PM
मुखबिरी के शक में नक्सल हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी।
जिले में नक्सली सिलसिलेवार मुखबिरी के शक पर अंदरूनी इलाकों के ग्रामीणों को मौत के घाट उतार रहे हैं। गुरुवार को बोरतलाव क्षेत्र के खुर्सीपार में एक युवक की नक्सलियों ने बेदम पिटाई के बाद गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात करीब 9 बजे नक्सलियों ने ग्रामीण को अगुवा कर लिया। आज सुबह  गांव के बाहर कोहकट्टा मार्ग पर ग्रामीण का शव मिला।
 
मिली जानकारी के मुताबिक मुन्ना वर्मा नामक ग्रामीण को सशस्त्र नक्सलियों ने बीती रात को घर से उठा लिया। आज सुबह गांव के बाहर मृत हालत में ग्रामीण का शव मिला। बताया जा रहा है कि दर्रेकसा दलम और प्लाटून वन के नक्सलियों ने साझा रूप से ग्रामीण की जान ली है। जिले में बीते डेढ़ माह के भीतर किसी ग्रामीण की नक्सल हत्या का यह पांचवा मामला है। मानपुर इलाके में नक्सलियों ने अब तक 4  ग्रामीणों की हत्या कर दी। अब तक हुए हत्याओं के पीछे नक्सलियों की ओर से पुलिस मुखबिरी होने का आरोप ग्रामीणों पर लगा है। 

बताया जा रहा है कि मुन्ना  वर्मा के नाम पर नक्सलियों ने कुछ दिन पहले एक पत्र जारी कर जान से मारने की धमकी दी थी। इस पत्र में  मानपुर के थाना प्रभारी लक्ष्मण केंवट समेत दर्जनभर ग्रामीणों का नाम है। माना जा रहा है कि पत्र जारी करने के बाद अब नक्सलियों ने निशाने पर रखकर ग्रामीणों को मारने का सिलसिला शुरू कर दिया है। 

इस संबंध में एएसपी जयप्रकाश बढ़ई ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि ग्रामीण की नक्सल हत्या हुई है। फोर्स घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। 


अन्य पोस्ट