ताजा खबर
राज्य के निर्णय के विरूद्ध फैसले में बघेल ने सम्हाला पद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी। राजनांदगांव जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष समेत संचालक मंडल को निलंबित किए जाने के फैसले पर लंबी कानूनी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के निर्णय को पलटते सरकार के कदम को असंवैधानिक करार दिया। करीब 18 माह पहले अध्यक्ष सचिन बघेल समेत संचालक मंडल को राज्य सरकार ने वित्तीय कुप्रबंधन का समुचित पालन नहीं किए जाने के आरोप में निलंबित कर दिया था। इस फैसले को लेकर अध्यक्ष बघेल ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। निलंबन से करीब डेढ़ साल तक अध्यक्ष एवं संचालक मंडल को कार्य करने का मौका नहीं मिला।
बताया जा रहा है कि आरबीआई के नियम-शर्तों के मुताबिक बिना आरबीआई के अनुमति के बगैर निलंबन किए जाने का प्रावधान नहीं है। राज्य सरकार सीधे सहकारिता क्षेत्रों के निकायों में कार्यरत पदाधिकारियों को निलंबित करने के लिए अधिकृत नहीं है। आरबीआई से अनुमति मिलने के बाद ही राज्य सरकार को निलंबित करने का अधिकार है। इसी बिन्दुओं को लेकर हाईकोर्ट में अध्यक्ष बघेल ने सरकार के विरूद्ध अपील दायर की थी। निलंबन अवधि के लिए अधिकतम 6 माह की समय-सीमा तय है। बीते डेढ़ साल में अध्यक्ष-संचालक मंडल को करीब 4 बार निलंबित किया गया। राज्य सरकार के निर्णय को बदलते हुए हाईकोर्ट ने यह माना कि निलंबन की अवधि को बार-बार बढ़ाया नहीं जा सकता।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के राज्य में सत्तारूढ़ होते ही भाजपा समर्थित नेताओं को उनके पद से हटाया गया। बुधवार को राज्य सरकार को हाईकोर्ट से आदेश दिया गया कि नांदगांव सहकारी बैंक अध्यक्ष एवं संचालक मंडल को तत्काल ससम्मान पद वापस लौटाए। गुरुवार को बघेल ने संचालक मंडल के सदस्यों के साथ विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया।
बैंक के सीईओ सुनील वर्मा ने बघेल को अध्यक्ष का प्रभार सौंपा। इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते श्री बघेल ने कहा कि अन्याय पर न्याय की जीत है। देर से ही सही फैसला पूरी तरह से न्याय के हक में है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में उनके द्वारा कार्य किया जाएगा। इधर फैसले में यह भी आदेश दिया गया है कि निलंबन अवधि के कुल 18 माह बघेल एवं संचालक मंडल के कार्यकाल में जोड़ा जाएगा। यानी करीब 21 माह तक मौजूदा अध्यक्ष बघेल कार्य करने के लिए अधिकृत होंगे। इस बीच बघेल को भाजपा नेताओं की ओर से बधाई मिलने का सिलसिला चला। बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह समेत अन्य नेताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।


