ताजा खबर
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरस ने दुनिया भर में कोविड-19 वैक्सीन के वितरण में असामनता को लेकर कड़ी आलोचना की है. यूएन प्रमुख ने इसे नाइंसाफ़ी कहा है. एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि कुल कोविड वैक्सीन के 75 फ़ीसदी पर महज़ 10 देशों का नियंत्रण है.
बुधवार को यूएन सिक्यॉरिटी काउंसिल की उच्चस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि दुनिया भर में 130 देश ऐसे हैं, जहां एक भी वैक्सीन की डोज़ नहीं पहुँच पाई है. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में वैक्सीन के समान वितरण को लेकर वैश्विक समुदाय की नैतिकता की परीक्षा है.
गुटेरस ने कहा कि एक आपातकालीन टीकाकरण योजना साथ मिलकर लाने की ज़रूरत है. इसमें वैक्सीन के समान वितरण को सुनिश्चित करना चाहिेए. यूएन प्रमुख ने कहा कि जी 20 की बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों को एक इमर्जेंसी टास्क फोर्स गठित करना चाहिए और इसमें फार्मा कंपनियों को भी शामिल करना चाहिए. गुटेरस ने कहा कि दुनिया के सात बड़े औद्योगिक देशों को इसके लिए फंड जुटाना चाहिए.
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब इस महीने यूएन सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष हैं, उन्होंने कहा कि दुनिया के जिन इलाक़ों में संघर्ष जारी है, वहाँ युद्धविराम कराया जाए ताकि वैक्सीन पहुँचाने में कोई समस्या नहीं हो.
ब्रिटेन ने कहा है कि 16 करोड़ लोग कोरोना टीकाकरण के दायरे से बाहर हैं क्योंकि यह आबादी किसी न किसी तरह के हिंसक टकराव में फँसी हुई है. इनमें यमन, सीरिया, दक्षिणी सूडान, सोमालिया और इथियोपिया भी शामिल हैं. (bbc.com)


