ताजा खबर

16 साल से छोटे बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन गर्मियों के अंत तक : फौसी
18-Feb-2021 8:28 AM
16 साल से छोटे बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन गर्मियों के अंत तक : फौसी

(Graeme Jennings/Pool via Xinhua/IANS)


निखिला नटराजन
न्यूयॉर्क, 18 फरवरी|
16 साल से कम उम्र के अमेरिकी बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन खुराक गर्मियों का अंत तकमिल सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार एंथनी फौसी ने आईएएनएस से यह बात कही।

वह एक प्रेसवार्ता के दौरान आयु डी-एस्केलेशन परीक्षणों की स्थिति पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

इस समय फाइजर और मॉडर्ना, जिन दो कंपनियों के टीकों का अमेरिका में आपातकालीन उपयोग प्राधिकार है, उन्हें क्रमश: 16 से अधिक और 18 से अधिक आयु समूहों में उपयोग के लिए मंजूरी दी गई है।

बाइडेन के कोविड-19 रिस्पांस कोऑर्डिनेटर जेफ जिएंट्स ने बुधवार को कहा कि देश में जुलाई 2021 के अंत तक 300,00,000 लोगों को टीका लगाने के लिए पर्याप्त टीके हैं।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट