ताजा खबर
नवा रायपुर में सैकड़ों लिपिकों का प्रदर्शन
17-Feb-2021 2:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 17 फरवरी। वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर प्रदेश के सैकड़ों लिपिक वर्गीय सरकारी कर्मियों ने आज नवा रायपुर में वादा निभाओ महारैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। दोपहर में वे सभी नारेबाजी करते हुए मंत्रालय घेरने निकले, तभी पुलिस ने उन्हें सड़क पर रोक लिया। इसके बाद वे सभी सड़क पर एकजुट होकर प्रदर्शन करते रहे।
लिपिक वर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ पदाधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस ने विपक्ष में रहते प्रदेश में उनकी सरकार बनने पर वेतन विसंगति दूर करने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के 2 साल बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं हो पा रही है। ऐसे में वे सभी सड़क पर उतरने मजबूर हैं। उनकी मांग है कि बजट में लिपिक वेतन विसंगति के लिए 30 करोड़ रुपये का प्रावधान हो।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे




