ताजा खबर
पुलिस ने रस्सियों से उतरकर निकाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 17 फरवरी। आज सुबह जशपुर जिले के बगीचा में एक कार बेकाबू होकर 100 फ़ीट गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार 2 लोगों में 1 गंभीर रूप से घायल हो गया है तथा एक को हल्की चोटें आई है। बगीचा पुलिस ने घायलों को खाई से रस्सियों से निकाल कर अस्पताल भेजा।
बताया जा रहा है कि रायकेरा निवासी संदीप पिता शिवचरण गोप और एक अन्य युवक बुधवार सुबह किसी काम से रौनी की तरफ कार से निकले थे, जहां रौनी घाट से कार 100 फीट खाई में गिर गई, जिससे दोनों घायल हो गए।

दोनों मदद को चिल्ला रहे थे, किसी राहगीर ने आवाज सुनी तो देखा कि कार खाई में गिरी हुई है और घायल मदद के लिये चिल्ला रहे थे। पर खाई गहरी होने के कारण किसी की घायलों को निकालने की हिम्मत नहीं हुई।
बगीचा थाने में पुलिस को घटना के बारे में बताया गया। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा अपनी टीम के साथ बचाव के लिए मौके पर पहुंचे और पुलिस जवानों के साथ गहरी खाई में रस्सियों के सहारे उतर कर घायलों को निकाल लिया है, जिसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे बगीचा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद अम्बिकापुर भेज दिया गया है, वहीं दूसरे घायल को चोटें तो कम आई हैं पर दुर्घटना और गहरी खाई की दहशत के कारण वह कुछ बोल पाने में असमर्थ है।


